ग्वालियर। शहर की रहने वाली एक लड़की की शादी सॉफ्टवेयर इंजीनियर से जोर शोर से 4 साल पहले संपन्न हुई थी, लेकिन शादी के महज 16 दिन बाद ही दूल्हा अमेरिका भाग गया. दूल्हा सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जो पहले ही अमेरिका में किसी लड़की के साथ रिलेशनशिप में रह रहा है.
दबाव में आकर की थी लड़के ने शादी
घरवालों के दबाव में आकर लड़के ने ग्वालियर की रहने वाली लड़की से शादी तो कर ली, लेकिन उसे अपने साथ अमेरिका नहीं ले गया. कुछ दिनों तक उसने लड़की, उसके घर वाले सहित अपने परिजनों को भी बरगलाया कि वह पत्नी का पासपोर्ट और वीजा बनते ही उसे अपने साथ ले जाएगा, लेकिन शादी के 16 दिन बाद अमेरिका अपने जॉब पर गए इस युवक ने लड़की और उसके घर वालों से संपर्क नहीं साधा और बार-बार फोन करने के बाद भी अपने ससुराल वालों का फोन उठाना बंद कर दिया. तब फैमिली कोर्ट में दुल्हन ने अपनी शादी कैंसिल करने के लिए गुहार लगाई.