मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी डीलर को बेचकर फर्जी संपत्ति, 37 लाख लेकर फरार हो गया ठग दंपति

ग्वालियर से एक ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक ठग दंपति ने एक प्रॉपर्टी डीलर को भोपाल में संपत्ति बेचने की बात कह कर 37 लाख रुपए हड़प लिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ठग दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

False property after selling property, thug couple escaped
प्रॉपर्टी डीलर को बेचकर फर्जी संपत्ति, 37 लाख लेकर फरार हो गया ठग दंपति

By

Published : May 23, 2020, 3:08 PM IST

Updated : May 23, 2020, 3:41 PM IST

ग्वालियर। शहर के एक ठग दंपत्ति ने भोपाल में संपत्ति बेचने का लालच देकर एक व्यक्ति से 37 लाख रुपए ठग लिए. ठगी का पता लगने के बाद फरियादी ने थाने पहुंचा कर आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, फिलहाल पुलिस ने आरोपी दंपति की तलाश शुरू कर दी है.

प्रॉपर्टी डीलर को बेचकर फर्जी संपत्ति, 37 लाख लेकर फरार हो गया ठग दंपति

37 लाख लेकर फरार ठग दंपत्ति

बता दें कि मुरार थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी गौतम राम राय प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. वर्ष 2016 में उनकी मुलाकात मुरार निवासी रमेश कुशवाह और उनकी पत्नी रचना कुशवाह से हुई. मुलाकात के बाद इनकी आपस में दोस्ती हो गई. इसके बाद इन्हें रमेश और रचना ने बताया कि उनका एक फ्लैट भोपाल में है और वह उस फ्लैट को बेचना चाहते हैं. फ्लैट का पता चलते ही गौतमराम ने उसमें दिलचस्पी दिखाई और सौदा करने के लिए तैयार हो गए. बातचीत तय होने के बाद गौतम ने 37 लाख रुपए देकर गुर्जर नोटरी थाटीपुर पर उस फ्लैट का अनुबंध किया और शेष राशि रजिस्ट्री के समय देना तय हुआ. इसके बाद निश्चित समय पर रजिस्ट्री कराने के लिए चक्कर काटते रहे. लेकिन पति-पत्नी उन्हें अक्सर टालते रहे.

पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मुकदमा

जब काफी समय गुजर जाने के बाद रमेश और रचना ने भोपाल स्थित फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं की, तो पीड़ित गौतम ने थाटीपुर थाना पहुंचकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई. थाटीपुर पुलिस ने फरियादी गौतम की शिकायत पर आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : May 23, 2020, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details