ग्वालियर। शहर के कंपू थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने चार लोगों पर नकली पुलिस बनकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. महिला का ये भी आरोप है कि यह लोग उससे अभी तक लाखों रुपये की अवैध वसूली कर चुके हैं. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. लिहाजा पीड़िता परेशान होकर एसपी की जनसुनवाई में पहुंची. उन्हें शिकायती आवेदन देकर चारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
नकली पुलिस बनकर महिला से लाखों की वसूली, जनसुनवाई में दिया आवेदन
नकली पुलिस बनकर महिला से लाखों रुपये की वसूली करने का मामला सामने आया है. जहां जनसुनवाई में पहुंची पीड़िता ने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.
जनसुनवाई
दरअसल, पीड़ित महिला कंपू थाना क्षेत्र निवासी है. क्राइम ब्रांच और सब इंस्पेक्टर बनकर आरोपी महिला को लंबे अरसे से ब्लैकमेल कर रहे हैं. शिकायतकर्ता का कहना है कि सोनू गोस्वामी, कालू गोस्वामी, अमित शर्मा और मोहिनी शर्मा उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर अब तक करीब 5 लाख रुपये से ज्यादा की रकम वसूल चुके हैं. पहले तो वह डरकर इन नकली पुलिसवालों को असली समझकर पैसा देती रही, लेकिन बाद में इन लोगों की असलियत सामने आ गई.