ग्वालियर।मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी एंट्री दर्ज कराने के लिए आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार को ग्वालियर आ रहे हैं. केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी उनके साथ रहेंगे, लेकिन सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में केजरीवाल की एंट्री से पहले ही गुटबाजी काफी हावी हो गई है. ग्वालियर-चम्बल संभाग में आम आदम पार्टी की कमान संभालने वाली दो नेत्रियां एक-दूसरे के विरोध में उतर आई हैं. हालात ये हो गये है एक-दूसरे का चेहरा देखना पसंद तक नहीं कर रही हैं.
दो महिला नेताओं के बीच तनातनी :मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ग्वालियर अंचल में AAP की कमान दो महिला नेताओं के हाथ में है. लेकिन इन दोनों महिला नेताओं के बीच इस समय गुटबाजी सामने आ रही है. दोनों महिला नेताओं के अलग-अलग गुट बन गए हैं, जो एक-दूसरे का विरोध करने पर जुटे हुए हैं. ये दोनों महिला नेता एक-दूसरे से बात नहीं करती. हालांकि जब पार्टी का कोई कार्यक्रम होता है तो दोनों साथ नजर नहीं आती हैं. AAP में महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष मनिक्षा सिंह तोमर सक्रिय नजर आती हैं. इनके पास कार्यकर्ताओं की अलग टीम है, जो लगातार सरकार के विरोध में प्रदर्शन और धरना देकर जनता के साथ खड़ी रहती हैं.
दोनों महिला नेताओं की अलग टीम :वहीं, निकाय चुनाव में कांग्रेस छोड़कर आई रुचि राय ठाकुर ने AAP में मनिक्षा सिंह तोमर को कड़ी टक्कर देना शुरू कर दिया है. रुचि राय ठाकुर को पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता का पद दे दिया. इसके बाद इन दोनों महिला नेताओं के बीच कड़ी टक्कर शुरू हो गई. अब महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष मनिक्षा सिंह तोमर और प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि राय ठाकुर के बीच जमकर गुटबाजी देखने को मिल रही है. इन दोनों ने अलग-अलग टीम बना ली है और एक-दूसरे का जमकर विरोध करती हैं.