मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Kejriwal Rally Gwalior: ग्वालियर अंचल में केजरीवाल के शक्ति प्रदर्शन से पहले में AAP में गुटबाजी तेज - मध्यप्रदेश में AAP की राजनीति

ग्वालियर में आम आदमी पार्टी (AAP) गुटबाजी का शिकार है. पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष मनिक्षा सिंह तोमर और प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि राय ठाकुर के बीच छत्तीस का आंकड़ा है. गुटबाजी के बीच आज शनिवार को दिल्ली के सीएम केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) व पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann)ग्वालियर में शक्ति प्रदर्शन करने आ रहे हैं.

Kejriwal Rally Gwalior
ग्वालियर अंचल में केजरीवाल के शक्ति प्रदर्शन से पहले में AAP में गुटबाजी तेज

By

Published : Jul 1, 2023, 12:02 PM IST

ग्वालियर।मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी एंट्री दर्ज कराने के लिए आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार को ग्वालियर आ रहे हैं. केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी उनके साथ रहेंगे, लेकिन सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में केजरीवाल की एंट्री से पहले ही गुटबाजी काफी हावी हो गई है. ग्वालियर-चम्बल संभाग में आम आदम पार्टी की कमान संभालने वाली दो नेत्रियां एक-दूसरे के विरोध में उतर आई हैं. हालात ये हो गये है एक-दूसरे का चेहरा देखना पसंद तक नहीं कर रही हैं.

दो महिला नेताओं के बीच तनातनी :मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ग्वालियर अंचल में AAP की कमान दो महिला नेताओं के हाथ में है. लेकिन इन दोनों महिला नेताओं के बीच इस समय गुटबाजी सामने आ रही है. दोनों महिला नेताओं के अलग-अलग गुट बन गए हैं, जो एक-दूसरे का विरोध करने पर जुटे हुए हैं. ये दोनों महिला नेता एक-दूसरे से बात नहीं करती. हालांकि जब पार्टी का कोई कार्यक्रम होता है तो दोनों साथ नजर नहीं आती हैं. AAP में महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष मनिक्षा सिंह तोमर सक्रिय नजर आती हैं. इनके पास कार्यकर्ताओं की अलग टीम है, जो लगातार सरकार के विरोध में प्रदर्शन और धरना देकर जनता के साथ खड़ी रहती हैं.

दोनों महिला नेताओं की अलग टीम :वहीं, निकाय चुनाव में कांग्रेस छोड़कर आई रुचि राय ठाकुर ने AAP में मनिक्षा सिंह तोमर को कड़ी टक्कर देना शुरू कर दिया है. रुचि राय ठाकुर को पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता का पद दे दिया. इसके बाद इन दोनों महिला नेताओं के बीच कड़ी टक्कर शुरू हो गई. अब महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष मनिक्षा सिंह तोमर और प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि राय ठाकुर के बीच जमकर गुटबाजी देखने को मिल रही है. इन दोनों ने अलग-अलग टीम बना ली है और एक-दूसरे का जमकर विरोध करती हैं.

केजरीवाल व मान करेंगे रोड शो :आज शनिवार को ग्वालियर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री मान आ रहे हैं. सीएम केजरीवाल और मान रोड शो करेंगे. इसके साथ ही एक बड़ी आम सभा को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि प्रदेश भर से इस आमसभा में लगभग एक लाख लोग शामिल होंगे. लेकिन ग्वालियर अंचल में जिस तरीके से AAP में गुटबाजी शुरू हो गई है, उसको देखकर लगता है कि कहीं ना कहीं विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टी के अंदर ही चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

गुटबाजी की बात नकारी :ग्वालियर में आम आदमी पार्टी में चल रही गुटबाजी को लेकर जब प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि राय ठाकुर से बातचीत की तो उनका कहना है "पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. सब लोग वरिष्ठ नेतृत्व के निर्देश के अनुसार काम कर रहे हैं." जब उनसे पूछा कि महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष मनिक्षा सिंह तोमर से बातचीत क्यों नहीं होती है तो कोई जवाब नहीं दिया. वहीं, इसको लेकर मनीक्षा सिंह तोमर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया. इस मामले में कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष आरती सिंह का कहना है "आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में तीसरे दल के रूप में दस्तक दे रही है लेकिन अभी AAP के पास न तो कार्यकर्ता हैं और न ही नेता हैं. यहां टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच में है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details