ग्वालियर।फेसबुक अपने दोस्तों और परिचितों से बातचीत करने का एक सुगम माध्यम बन गया है. लेकिन कई बार यही जरिया यूजर्स के लिए मुसीबत बन जाता है. ग्वालियर में माधवगंज थाना क्षेत्र में एक युवती अपने फेसबुक दोस्तों के पोस्ट से परेशान होकर घर से कहीं चली गई. जब परिजनों को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने घटना की शिकायत माधवगंज थाना पुलिस की से की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फेसबुक पर दोस्ती करना लड़की को पड़ा भारी फेसबुक पर फोटो वायरल होना बना घर छोड़ने का कारण
माधवगंज पुलिस ने एक पखवाड़े पहले गायब हुई युवती के मामले में उसके फेसबुक फ्रेंड के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. माधवगंज थाना प्रभारी प्रशांत यादव के मुताबिक फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद आरोपी ने युवती के फोटो वायरल कर दिए थे. जिससे युवती इतना परेशान हो गई कि वह घर छोड़कर चली गई. पुलिस ने जब युवती का पता लगाया तब पीड़िता ने पूरी कहानी पुलिस को बताई.
अंतरंग फोटो को लेकर परेशान की युवती
माधवगंज क्षेत्र में रहने वाली लड़की जब अचानक अपने घर से गायब हो गई तो पुलिस ने गंभीरता मामले को लेते हुए उसकी तलाश की और युवती को बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक युवती ने बताया कि हेमसिंह की परेड में रहने वाला सूर्या उर्फ नंदू यादव के परेशान करने पर वह अपने घर से चली गई थी. फेसबुक पर दोनों की दोस्ती हुई थी. बाद में आरोपी नंदू ने उसके कुछ अंतरंग फोटो हासिल कर लिए. इन्हीं फोटो के आधार पर नंदू उसे परेशान करने लगा और कुछ फोटो वायरल कर दिए. काफी समझाने के बाद युवक नहीं माना तब लड़की अपने घर से गायब हो गई.
आरोपी पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
माधवगंज पुलिस ने सूर्या उर्फ नंदू यादव के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने हेमसिंह की परेड स्थित उसके घर पर दबिश दी लेकिन आरोपी पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया. वहीं पुलिस का दावा है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस बीच पुलिस द्वारा लड़की की काउंसलिंग भी कराई जा रही है.