मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक महिला समेत दो युवक गिरफ्तार - gwalior crime news

ग्वालियर की थाटीपुर पुलिस ने  लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह पर्दाफाश किया है, पुलिस ने गिरोह के एक महिला और दो युवकों को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है.

धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Oct 4, 2019, 11:17 PM IST

ग्वालियर। जिले की थाटीपुर पुलिस ने लोगों को लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इसकी सूचना मुखबिर से मिली थी, जिसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने ये कार्रवाई की.

धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस ने सबसे पहले शर्मा कॉलोनी निवासी सोमवती जाटव को गिरफ्तार किया और घर कि तलासी ली, जिसमें महिला के घर से दस पास बुक, दस एटीएम साथ ही बैंक के खाता खुलवाने के कई खाली और भरे हुए फॉर्म जब्त किये. महिला से कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरोह के दो और सदस्य सोनू राजे और विकास राजे को भी गिरफ्तार किया.

गिरोह ने अपने 12 अन्य साथियों के के बारे में पुलिस को बताया, जो अभी फरार हैं. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ 420सी का मामला दर्ज कर लिया है और धोखाधड़ी में शामिल सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details