ग्वालियर।ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र कुशवाहा ने बताया है कि प्रीतम लोधी की शब्द शैली अशोभनीय थी. वह कई बार महासभा के मंच का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे थे. बता दें कि मध्य प्रदेश की राजनीति में प्रीतम लोधी काफी सुर्खियों में हैं. बीजेपी से निष्कासित होने के बाद प्रीतम लोधी लगातार सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के कई इलाकों में रैली कर बीजेपी के खिलाफ माहौल बना रहे हैं.
BJP से निष्कासित प्रीतम लोधी को अब OBC महासभा ने भी बाहर का रास्ता दिखाया - प्रीतम लोधी को अब OBC महासभा ने बाहर किया
बीजेपी (BJP) से निष्कासित प्रीतम लोधी को अब ओबीसी महासभा ने भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बीजेपी से निष्कासित होने के बाद प्रीतम लोधी ओबीसी महासभा में शामिल हुए और उसके बाद पूरे प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ उग्र आंदोलन कर रहे थे. लेकिन ओबीसी महासभा में अनुशासनहीनता और राजनीतिक मामलों में दखलंदाजी को लेकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा (OBC Mahasabha Expelled Pritam Lodhi) दिया गया. प्रीतम लोधी को तत्काल प्रभाव से किसी भी कार्यक्रम में आने पर रोक लगा दी गई है.
आप ज्वाइन कर सकते हैं प्रीतम लोधी :लेकिन अब प्रीतम लोधी को ओबीसी महासभा ने भी निष्कासित कर दिया है. ओबीसी महासभा का कहना है कि ओबीसी महासभा गैर राजनीतिक संगठन है और इस संगठन में प्रीतम लोधी लगातार अपनी अमर्यादित शब्द शैली का प्रयोग कर रहे थे. वह लगातार मंच से राजनीतिक शब्दों का उपयोग कर रहे थे. यही कारण है कि आज तत्काल प्रभाव से प्रीतम लोधी को ओबीसी महासभा से निष्कासित कर दिया है. बताया जा रहा है कि प्रीतम लोधी आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. क्योंकि लगातार ये चर्चाएं आ रही हैं कि प्रीतम लोधी आप के संपर्क में हैं.