मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में तीन दिन बाद हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना - Expect rain in Gwalior

ग्वालियर में आने वाले एक सप्ताह में बारिश की उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि राजस्थान में बना कम दबाव का क्षेत्र ग्वालियर चंबल अंचल में बारिश का माहौल बना सकता है.

Expect rain in Gwalior after three days
ग्वालियर में तीन दिन बाद बारिश की संभावना

By

Published : Jul 25, 2020, 8:02 PM IST

ग्वालियर। अंचल में बारिश नहीं होने से भीषण उमस और गर्मी का माहौल है. स्थानीय स्तर पर बने काले बादलों से हल्की बारिश होती है. लेकिन धूप निकलते ही लोग उमस से बेचैन हो जाते हैं. पहले ही मानसून लगभग एक महीने लेट हो चुका है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो आने वाले एक सप्ताह में बारिश की उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि राजस्थान में बना कम दबाव का क्षेत्र ग्वालियर चंबल अंचल में बारिश का माहौल बना सकता है.

ग्वालियर में तीन दिन बाद बारिश की संभावना

जुलाई के आखिरी सप्ताह में कम दबाव का क्षेत्र बनने से एक बार फिर बारिश की उम्मीद की जा रही है. ट्रफ लाइन आगरा और मथुरा के ऊपर से गुजर रही है, लेकिन उसका असर यहां नहीं होने वाला है. ग्वालियर चंबल अंचल में बंगाल की खाड़ी और पश्चिमी क्षेत्र में बने सिस्टम के जरिए बारिश होती है, लेकिन दोनों ही सिस्टम क्षेत्र में आते आते बहुत कमजोर हो जाते हैं. इसी कारण यहां बारिश की कमी बनी रहती है.

बता दें अभी तक ग्वालियर अंचल में सिर्फ 181 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है जो औसत बारिश से 110 मिलीमीटर कम बताई जाती है. सामान्य दिनों में इस सीजन में करीब 297 मिली मीटर बारिश हो जाया करती थी. वहीं शनिवार दोपहर में लगभग 11 बजे तापमान 33 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया, हलांकि दोपहर बाद कुछ देर के लिए छुटपुट बादल गरजे और मामूली बारिश के बाद चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details