ग्वालियर। देश में सातवें चरण का मतदान संपन्न होने के बाद देश की अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही एग्जिट पोल को देखकर बीजेपी में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. ग्वालियर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विवेक नारायण शेजवलकर का कहना है कि हमें पहले से ही आभास था कि मध्य प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में बीजेपी एक बार फिर सत्ता हासिल करेगी.
एग्जिट पोल पर बीजेपी प्रत्याशी का बयान, कहा- पहले पता था, जनता काम करने वाली सरकार चाहती है - exit poll,
एग्जिट पोल पर ग्वालियर से बीजेपी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर ने कहा है कि हमें पहले ही पता था कि जनता काम करने वाली सरकार चुनना चाहती है.
शेजवलकर ने बताया कि बीजेपी लगातार जनता के हित में काम करती है और इसका नतीजा 23 मई को सामने आ जायेगा. इसके साथ ही उनका कहना है कि इस देश की जनता एक मजबूत और ईमानदार सरकार बनाना चाहती है. इसको लेकर जनता ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री चुना है, यह हमारे लिए एक बहुत बड़ा संकेत है.
कांग्रेस पार्टी से प्रदेश की जनता 4 महीने में ही परेशान हो चुकी है. इसलिए वह काम करने वाली सरकार चुनने के लिए पूरे तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन कर रही है. लेकिन यह 23 मई को आने वाले नतीजे ही बता पाएंगे कि जनता ने अपना प्रधानमंत्री किसे चुना है.