मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध हुक्का बार पर आबकारी पुलिस का छापा, पार्टी करते मिले नाबालिग

ग्वालियर में आबकारी पुलिस ने गुरूवार रात अवैध हुक्का बार में चल रही न्यू ईयर की पार्टी पर छापामार कार्रवाई की. जहां मिले नाबालिग लड़कों को समझाइश दी गई. साथ ही शराब की बोतलें और हुक्का जब्त किया गया है.

gwalior
अवैध हुक्का बार पर आबकारी पुलिस ने की छापामार कार्रवाई

By

Published : Jan 1, 2021, 1:04 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 1:32 PM IST

ग्वालियर। जिला प्रशासन के निर्देश पर आबकारी विभाग ने गुरुवार रात को शिंदे की छावनी इलाके में संचालित एक अवैध हुक्का बार पर छापा मारा. जहां न्यू ईयर की पार्टी में युवक और नाबालिग लड़के शराब और हुक्का पीकर नशा करते हुए पाए गए. नाबालिगों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है और भविष्य में नशा ना करने की भी समझाइश दी गई.

अवैध हुक्का बार पर आबकारी पुलिस की छापामार कार्रवाई

दरअसल शिंदे की छावनी पर स्थित कीरो कैफे एंड क्लब पर अवैध रूप से हुक्का बार संचालित होने की जानकारी आबकारी विभाग को मिली थी. वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देने के बाद आबकारी विभाग ने रात में इस बार पर छापा मारा. जहां बार का संचालन पूरी तरह से अवैध रूप से हो रहा था. यहां शराब और हुक्का पिलाने का कोई लाइसेंस भी नहीं मिला है. हुक्का बार संचालकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. बार से शराब की बोतलें, हुक्का और उसमें भरा जाने वाला नशे का सामान भी बरामद किया गया है.

Last Updated : Jan 1, 2021, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details