ग्वालियर। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टीम और पुलिस ने मिलकर 13 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 13 पेटी अवैध देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार - ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर में आबकारी विभाग को बड़ी सफलता हाथ गई है. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग और पुलिस ने 13 पेटी अवैध देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
13 पेटी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
सहायक आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि, कई दिनों से मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि चिनौर गांव में एक व्यक्ति अवैध शराब के कारोबार में लिप्त है. सूचना मिलने के साथ ही पुलिस आरोपी पर नजर बनाए हुए थी. पुलिस और आबकारी विभाग ने घेराबंदी कर चिनौर गांव में जय सिंह माहौर के घर में छापामार करवाई की. मौके से लाखों रुपए की अवैध शराब के साथ आरोपी को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया.