ग्वालियर। ग्वालियर आबकारी विभाग ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है, जहां शासकीय जमीन और नाले पर बन रही अवैध शराब का भांडाफोड़ किया गया. इस दौरान विभाग ने गुड़ और लहान को नष्ट कर ड्रम को जब्त कर लिया, लेकिन मौका देखते ही सभी आरोपी फरार हो गए, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
ग्वालियर: शासकीय जमीन बन रही थी अवैध शराब, आबकारी विभाग ने की छापामार कार्रवाई - आबकारी विभाग
ग्वालियर में आबकारी विभाग ने शासकीय जमीन और नाले पर बन रही अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की, जहां गुड़ और लहान को नष्ट कर ड्रम को जब्त कर लिया गया.
अवैध शराब कारोबार के खिलाफ छापामार कार्रवाई
दअरसल आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि, रुद्रपुर और मदनपुर में शासकीय जमीन और सरकारी नाले पर अवैध शराब बनाने का कारोबार जोरो-शोरो पर चल रहा है. सूचना पर आबकारी विभाग ने 6 अक्टूबर यानी मंगलवार की शाम एक टीम गठित कर दोनों जगह पर छापामार कार्रवाई की, जहां गुड़ और लहान को नष्ट कर 47 ड्रमों को जब्त कर लिया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख 30 हजार रुपए से अधिक आंकी जा रही है. इस दौरान टीम सभी माल की जब्ती कर आबकारी विभाग कार्यालय पहुंची.