ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय की स्थगित परीक्षाएं अगले माह कराई जा सकती हैं. 31 मई को लॉकडाउन की अवधि खत्म होने के बाद इन परीक्षाओं को जून माह के दूसरे हफ्ते में कराया जा सकता है. लेकिन ट्रेनों का संचालन बंद होने से कई छात्र इन परीक्षाओं से शामिल नहीं हो सकते, विश्वविद्यालय ने ऐसे विद्यार्थियों के लिए विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं.
जून के दूसरे सप्ताह में हो सकते हैं जीवाजी यूनिवर्सिटी के एग्जाम - लॉकडाउन के कारण
ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में लॉकडाउन के कारण स्थगित हुई परीक्षाएं जून माह के पहले सप्ताह में कराई जा सकती हैं.
दरअसल, मार्च माह में लगे लॉकडाउन के कारण विश्वविद्यालय की अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएशन की कुछ ही परीक्षाएं हो सकी थी. कोरोनावायरस संक्रमण के चलते इन परीक्षाओं को टाला गया था, लेकिन 2 माह की अवधि बीतने के बाद अब विश्वविद्यालय इन परीक्षाओं को अगले माह आयोजित कराएगा. बीते रोज ही राज्यपाल ने प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से बातचीत कर अपने स्तर पर परीक्षा की तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए हैं.
आपको बता दें कि विश्वविद्यालय में बीएससी, बीकॉम, बीबीए, एमएससी, एमकॉम, एमकॉम और एमफिल की कुछ ही परीक्षाएं संपन्न हो सकी थी. इस बीच लॉकडाउन के कारण उन्हें अगले आदेश तक टाला गया था. अब इन परीक्षाओं को राज्यपाल के निर्देश के बाद शुरू कराने की तैयारी विश्वविद्यालय ने कर ली है. इसके लिए प्रश्न पत्र भी छपाए जा चुके हैं, लेकिन 30 जून तक ट्रेनों के संचालन के बंद रहने से दूर-दराज के जिलों के कई परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाएंगे. ऐसे में इसके लिए विश्वविद्यालय का कहना है कि उन्होंने ऐसे छात्रों की परीक्षाएं बाद में कराने के फैसले पर विचार करना शुरू कर दिया है.