मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कई मतदान केंद्रों पर EVM हुई खराब, मतदाता होते रहे परेशान - लोससभा चुनाव

ग्वालियर के मतदान केंद्र क्रमांक 58 पर 1 घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ. बताया जा रहा है कि मॉक वोटिंग के समय मशीनों ने काम करना बंद कर दिया था और इनवेलिड बताने लगा.

कई मतदान केंद्रों पर EVM हुई खराब

By

Published : May 12, 2019, 2:03 PM IST

ग्वालियर। संसदीय क्षेत्र ग्वालियर के मतदान केंद्र क्रमांक 58 पर 1 घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ. बताया जा रहा है कि मॉक वोटिंग के समय मशीनों ने काम करना बंद कर दिया था और इनवेलिड बताने लगा. इसके कारण मतदान में देरी हो गई. सबसे ज्यादा परेशानी उन महिला और बुजुर्गों को हुई जो सुबह सुबह गर्मी से बचने के लिए ठंडक में मतदान करने पहुंचे थे. कई मतदाता तो बिना मतदान के ही वापस लौट गए.

कई मतदान केंद्रों पर EVM हुई खराब
दरअसल ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में मतदान केंद्र क्रमांक 58 ढोली बुआ के पुल पर मतदान 8:00 बजे शुरू हो सका. जबकि 7:00 बजे तक मॉक वोटिंग कर ली जानी चाहिए थी. लेकिन मशीनों ने काम करना बंद कर दिया. पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मतदान केंद्र नयापुरा में भी मशीन ठीक से काम नहीं कर रही थी. बाद में सेक्टर मजिस्ट्रेट और ईवीएम के जानकारों को बुलाने के बाद मशीनों को ठीक किया गया. लेकिन इस दौरान लोग कतार में लगे अपनी बारी का इंतजार करते रहे कई लोग तो बना वोट डाले ही वापस चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details