कई मतदान केंद्रों पर EVM हुई खराब, मतदाता होते रहे परेशान - लोससभा चुनाव
ग्वालियर के मतदान केंद्र क्रमांक 58 पर 1 घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ. बताया जा रहा है कि मॉक वोटिंग के समय मशीनों ने काम करना बंद कर दिया था और इनवेलिड बताने लगा.
कई मतदान केंद्रों पर EVM हुई खराब
ग्वालियर। संसदीय क्षेत्र ग्वालियर के मतदान केंद्र क्रमांक 58 पर 1 घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ. बताया जा रहा है कि मॉक वोटिंग के समय मशीनों ने काम करना बंद कर दिया था और इनवेलिड बताने लगा. इसके कारण मतदान में देरी हो गई. सबसे ज्यादा परेशानी उन महिला और बुजुर्गों को हुई जो सुबह सुबह गर्मी से बचने के लिए ठंडक में मतदान करने पहुंचे थे. कई मतदाता तो बिना मतदान के ही वापस लौट गए.