मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री बनने से पहले ही समर्थकों ने लगाए बधाई के पोस्टर, इमरती देवी और प्रद्युम्न सिंह भोपाल रवाना - शपथ के पहले लगे बधाई के पोस्टर

सरकार बनाने के सौ दिन से ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में गुरुवार को मंत्रिमंडल विस्तार करेंगे. ऐसे में सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी और प्रद्युम्न सिंह तोमर भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं.

gwalior
समर्थकों ने शपथ से पहले ही लगाए बधाई पोस्टर

By

Published : Jul 1, 2020, 7:40 PM IST

ग्वालियर।मध्यप्रदेश में कल मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. इसकी घोषणा खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की है. ये खबर आने के बाद ग्वालियर में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले ही फूलबाग चौराहे पर बधाई के पोस्टर लग चुके हैं. शपथ से पहले ही पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह को कैबिनेट मंत्री बनने की बधाई वाले पोस्टर लगे हुए हैं.

समर्थकों ने शपथ से पहले ही लगाए बधाई पोस्टर

पोस्टरों पर लिखा है कि 'मेरे बड़े भाई प्रद्युम्न सिंह तोमर को कैबिनेट मंत्री बनने पर अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं'. ये पोस्टर पूर्व मंत्री पवन सिंह के भाई देवेंद्र सिंह चौहान ने और उनके समर्थकों ने लगाये हैं.

शुरू से ही संभावना जताई जा रही है कि ग्वालियर जिले से सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी और प्रद्युम्न सिंह तोमर को शिवराज सरकार के नए मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी. यही वजह है कि दोनों पूर्व मंत्री आज रात भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं. हालांकि कल साफ हो जाएगा कि किन चेहरों को शिवराज की नई टीम में शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details