ग्वालियर। बुधवार से हाईस्कूल और हॉयर सेकेंडरी स्कूल परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू हो गया है. लिहाजा कोरोना वायरस के असर के चलते शिक्षकों को घर पर ही उत्तर पुस्तिका को चेक करने की सुविधा दी गई है. जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों की कुल ढाई लाख उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का जिम्मा साढ़े सात सौ शिक्षकों को सौंपा गया है. यह शिक्षक अपने घर से 45 कॉपी रोज जांचने के हिसाब से 10 दिन के अंदर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर परीक्षा परिणाम तैयार करेंगे.
10वीं और 12वीं परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू, घर बैठकर शिक्षक करेंगे कॉपी चेक - आंसर शीट
ग्वालियर में हाई स्कूल और 12वीं स्कूल की परीक्षाओं की आंसर शीट को चेक करने का काम टीचरों को सौंप दिया है. सभी शिक्षक घर में रहकर ही कॉपी चेक करेंगे.
वही गोपनीयता को बरकरार रखने के लिए रोल नंबर पर स्टीकर चिपकाए गये हैं. ताकि रोल नंबर का पता ना चल सके. और उसके बाद जब शिक्षक मूल्यांकन के बाद कॉपी जमा करने आएंगे तो उस समय स्टिकर को अधिकारियों के सामने खोलकर कॉपी जमा करनी होगी. ताकि गोपनीयता भंग ना हो. अगर किसी प्रकार की कोई लापरवाही होती है तो उस शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कोरोना से सुरक्षा के लिए शासकीय पदमा कन्या विद्यालय में विशेष इंतजाम किए गए हैं.
उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन की वितरण से पहले यहां हॉल का सेनिटाइजेशन किया गया. वहीं कॉपी चेक करने के लिए घर ले जा रहे शिक्षकों को भी सेनिटाइज की हुई कॉपिया दी गई हैं. वही मौके पर मौजूद सभी स्टाफ को सेनिटाइजर का प्रयोग करने की सलाह दी गई है.