मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बीजेपी पर निशाना, 'प्रदेश में बढ़ते कोरोना के लिए ठहराया जिम्मेदार' - कोरोना को लेकर बोले पीसी शर्मा

ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कोरोनो को लेकर बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कई मुद्दों को लेकर बात की, साथ ही प्रदेश में कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर जबाव दिया.

Former Minister PC Sharma
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

By

Published : Jul 29, 2020, 4:34 PM IST

ग्वालियर। कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा आज ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कोरोना से लेकर प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति पर भी बात की. बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने समय रहते कोरोना पर काबू नहीं पाया, जिसका खामियाजा आज प्रदेश की जनता भुगत रही है.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

पीसी शर्मा ने कोरोना संक्रमण के बहाने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि एमपी में कोरोना को लेकर बीजेपी जिम्मेदार है. जब केंद्र सरकार को पूरे देश में लॉकडाउन लागू करना चाहिए था, तब केंद्रीय नेतृत्व तक एमपी सरकार को गिराने में लगी थी. शिवराज सरकार मंत्री और संगठन के मंत्रियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, इसलिए सभी सरकार अस्पताल में हैं.

पूर्व मंत्री ने विधायकों के संपर्क को लेकर कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस के विधायक बीजेपी में जा रहे हैं. बीजेपी पार्टी में लगातार असंतोष देखने को मिल रहा है और एक दिन इस एक्शन का रिएक्शन देखने को मिलेगा और विस्फोट होगा. वहीं बीजेपी में अंतर कलह को लेकर उन्होंने कहा कि पहले अकेले-अकेले मीडिया से बात कर लेते थे और अब वर्चुअल मीटिंग के जरिए असंतुष्ट लोगों से मीटिंग करने में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details