ग्वालियर। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जॉर्डन में हार्ट अटैक से हुई ग्वालियर निवासी एक व्यक्ति की मौत के बाद आज उसके शव को वापस भारत लाया जाएगा, जिसकी 11 दिन पहले मौत हुई थी. इसकी जानकारी जॉर्डन स्थित भारतीय दूतावास ने मृतक के बेटे को दी है. बेटा अपने पिता का शव लेने के लिए आज दिल्ली रवाना होगा.
दिल्ली जाने के लिए मृतक का बेटा कलेक्ट्रेट में ई-पास बनवाया है. जिसके बाद वह आज दिल्ली के लिए रवाना होगा. शव को जॉर्डन से दिल्ली फ्लाइट के जरिए लाया जाएगा, वहां से परिजन एंबुलेंस के जरिए शव ग्वालियर ले जाएंगे, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. ग्वालियर के शिंदे की छावनी में रहने वाले नवल किशोर राजपूत जॉर्डन में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे, लेकिन 10 मई को हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी.