मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

करोड़पति CMO! मेहमान बन घर पहुंची EOW की टीम, छापे में मिली करोड़ों की संपत्ति

नगरीय प्रशासन विभाग के सीएमओ महेश दीक्षित के ग्वालियर आवास पर ईओडब्ल्यू ने छापेमारी कर आय से अधिक संपत्ति का खुलासा किया है, टीम को करीब 10 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं.

EOW team raids at Gwalior residence of CMO mahesh dixit
CMO के घर छापे में मिली करोड़ों की संपत्ति

By

Published : Oct 27, 2021, 1:59 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 2:24 PM IST

ग्वालियर। आर्थिक अपराध शाखा यानि ईओडब्ल्यू नगरीय प्रशासन विभाग के सीएमओ के ग्वालियर स्थित आवास पर छापेमारी की है. ईओडब्ल्यू की टीम को इस कार्रवाई में आय से अधिक संपत्ति के दस्तावेज और करीब एक दर्जन संपत्ति संबंधी दस्तावेज और रजिस्ट्री मिली है. वर्तमान में अशोक नगर जिले में सीएमओ के पद पर कार्यरत महेश दीक्षित का ग्वालियर के मुरार स्थित सुरेश नगर में एक तीन मंजिला मकान है, जहां पर ईओडब्ल्यू की टीम कार्रवाई कर रही है.

CMO के घर छापे में मिली करोड़ों की संपत्ति

कांग्रेस विधायक के घर के सामने जहर खाने वाले प्रॉपर्टी डीलर की मौत, 1.86 करोड़ रुपए धोखाधड़ी का है आरोप

यह तीन मंजिला मकान सीएमओ महेश दीक्षित की पत्नी के नाम पर है, जहां से EOW की टीम ने जो दस्तावेज खंगाले हैं, उसके अनुसार करीब 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. सीएमओ महेश दीक्षित ग्वालियर के अलावा भिंड और अशोकनगर जिले में पदस्थ रहे हैं. EOW की टीम को भिंड जिले के सेन्थरी में कई बीघा जमीन के दस्तावेज भी मिले हैं, इनकी पड़ताल की जा रही है. हालांकि EOW की कार्रवाई के दौरान सीएमओ महेश दीक्षित घर से गायब हो गए और उनके घर पर उनकी पत्नी बेटी और बहू मौजूद मिले हैं.

Last Updated : Oct 27, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details