मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूपी की 'जहरीली जाम' ले रही एमपी वालों की जान! - ग्वालियर न्यूज

मध्य प्रदेश में जहरीली शराब से लगातार मौतें हो रही है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि यह काम प्रदेश के शराब माफियाओं का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के शराब माफियाओं का है, जो धीरे-धीरे अंचल में घुसपैठ कर रहे है. पढ़िए पूरी खबर..

entry-of-liquor-mafias-of-uttar-pradesh-in-madhya-pradesh
यूपी की जहरीली शराब एमपी वालों की ले रही जान

By

Published : Apr 6, 2021, 2:16 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग एक बार फिर सुर्खियों में है. सुर्खियों में इसलिए क्योंकि यहां जहरीली शराब से लगातार मौतें हो रही है. हालात यह है कि शहर में जहरीली शराब ने 3 लोगों की जान ले ली, तो वहीं अभी हाल में ही भिंड में पांच लोगों की जहरीली शराब से मौत हो गई, लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ी बात यह है कि यह काम प्रदेश के शराब माफियाओं का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के शराब माफियाओं का है, जो धीरे-धीरे मध्य प्रदेश में फैल रहा हैं. पुलिस इनको रोकने में नाकाम साबित हो रही है.

उत्तर प्रदेश के सीमा वाले जिलों में करते हैं शराब माफिया घुसपैठ
भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे हुए जिले हैं, जिसका फायदा अब उत्तर प्रदेश के माफिया उठा रहे हैं. शराब माफिया धीरे-धीरे मध्य प्रदेश में घुसपैठ कर रहे हैं. जहरीली शराब को सप्लाई कर रहे हैं, जिसका पहला उदाहरण भिंड जिले के लहार का है, जहां जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई. खुद पूर्व मंत्री गोविंद सिंह उत्तर प्रदेश के शराब माफियाओं की मध्य प्रदेश में घुसपैठ की बात कह रहे है. इन सबके बीच अब शराब कांड को लेकर राजनीति भी गरमा गई है. कांग्रेस शिवराज सरकार पर आरोप लगा रही है कि मध्य प्रदेश में अभी भी माफिया पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं, जबकि बीजेपी का कहना है कि शराब कांड को लेकर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

यूपी की जहरीली शराब एमपी वालों की ले रही जान
ग्वालियर चंबल अंचल में एक के बाद एक हो रहा शराब कांडग्वालियर में पहले दो लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई थी. फिर एक और व्यक्ति की जहरीली शराब से मौत हुई. आनन-फानन में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम इसकी पड़ताल करने के लिए महाराजपूरा क्षेत्र के चंदूपुरा गांव पहुंची, जिसमें पता चला कि यह शराब भिंड के मालनपुर से आई थी. जहरीली शराब क्या है ?, यह भी समझिएदरअसल, शराब में केमिकल की मात्रा ज्यादा होने से यह जहरीली शराब बन जाती है. साथ ही इसमें मिथाइल अल्कोहल होता है. मिथाइल अल्कोहल से आंखों की रोशनी चली जाती है. ज्यादा मात्रा में केमिकल होने से हार्ट और किडनी पर असर पड़ता है, जिससे जान भी जा सकती है. जहरीली शराब से मरने वालों के चौंकाने वाले आंकड़े
  • 2 मई 2020 : रतलाम के पंचेड़ और भड़वासा गांव में 4 मौतें.
  • 6 सितंबर 2020 : दिवानिया गांव में दो मौतें.
  • 15 अक्टूबर 2020 : उज्जैन में 14 मजदूरों की मौत.
  • 7 जनवरी 2021 : खरगोन की देवला गांव में दो मौत.
  • 11 जनवरी 2021 अब तक : मुरैना में 27 मौतें.
  • 30 मार्च 2021 में भिंड में पांच की मौत.
  • 31 मार्च 2021 में ग्वालियर में दो की मौत.
  • 2 अप्रैल 2021 में ग्वालियर में एक की मौत.

ABOUT THE AUTHOR

...view details