ग्वालियर।कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट हो गया. इस महामारी के खिलाफ देशवासियों ने अपनी घर की लाइट बंद करके दीप, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना महामारी को भगाने की शपथ ली. पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के हर घर में दीपक, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश जलाकर कोरोना महामारी को भगाने का प्रण लिया.
कोरोना से लड़ने ग्वालियर हुआ एकजुट, एक्सक्लूसिव फोटो के साथ देखिए पूरे शहर का नजारा
ग्वालियर मोदी के आह्वान पर पूरा शहर रोशनी में डूबा था. मानों दिवाली का त्यौहार हो. वहीं कोरोना से लड़ने की शपथ भी ली.
वहीं ग्वालियर शहर इस मौके पर ऐसा लग रहा था जैसे पूरा शहर रोशनी से सजा दिया हो. ग्वालियर किले से इस समय का नजारा मानो ऐसा लग रहा था जैसे दिवाली का त्यौहार है. किले से देखने पर पूरा शहर रोशनी में जगमग आ रहा था और ऐसा लग रहा था कि मानो पूरे ग्वालियर शहर ने इस कोरोना महामारी से जंग जीत ली है. और यह सच भी है कि ग्वालियर इस महामारी से जीत चुका है. ग्वालियर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे और उनकी दोबारा रिपोर्ट कराने पर जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.