मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पर ऊर्जा मंत्री तोमर की बैठक, कहा-ग्वालियर की स्थिति बेहतर - Gwalior NEWS

रविवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना मरीजों के इलाज की सुविधाओं की समीक्षा की. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने पिछले 2 दिनों से शहर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की काला बाजारी रोकने और इसकी कीमत निर्धारित करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

Energy Minister Tomar
ऊर्जा मंत्री तोमर

By

Published : Apr 11, 2021, 9:43 PM IST

ग्वालियर। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठकें लगातार जारी हैं. इसी क्रम में रविवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना मरीजों के इलाज की सुविधाओं की समीक्षा की. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने पिछले 2 दिनों से शहर में रेमडेसिविर इंजेक्शनकी काला बाजारी रोकने और इसकी कीमत निर्धारित करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

ऊर्जा मंत्री तोमर

MP में रेमडेसिविर इंजेक्शन का टोटा, सूरत के BJP कार्यालय में मिल रहा मुफ्त!

  • सरकारी अस्पतालों में नहीं रेमडेसिविर इंजेक्शन

रेमडेसिविर इंजेक्शन की बढ़ती मांग के बाद अब यह इंजेक्शन सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध नहीं हैं. कोविड अस्पतालों में भर्ती गंभीर मरीज इस इंजेक्शन के बाजार से मगा रहे हैं. वहीं, बढ़ती मांग के कारण रेमडेसिविर की काला बजारी भी बढ़ गई है. इस बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने कहा कि ग्वालियर में फिलहाल स्थिति प्रदेश के दूसरे महानगरों के मुकाबले काफी बेहतर है, यहां ऑक्सीजन दवा और बेड की कोई कमी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details