ग्वालियर। कोविड प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इस समय लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि इस संक्रमण के दौरान रोज हर हॉस्पिटल का दौरा कर रहे हैं. बुधवार को मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर जेएएच के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने कोविड के मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उसके बाद मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने कोविड काल मे जेएएच और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को नमन कर उनका सम्मान किया.
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण
ग्वालियर में जेएएच सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कोविड का सबसे बड़ा अस्पताल है और इसी का जायजा लेने के लिए मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर वहां पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से मरीजों का हालचाल जाना, साथ ही मरीजों को किस तरह की परेशानी हो रही है उसका भी जायजा लिया. वहीं मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कोविड संक्रमण को रोकने में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों की तारीफ की.
दमोह में ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट, उपचुनाव के बाद बढ़ा कोरोना संक्रमण