मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री ने सफाईकर्मियों को किया दंडवत प्रणाम

ग्वालियर में मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने कोविड काल मे जेएएच और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को नमन कर उनका सम्मान किया.

By

Published : Apr 21, 2021, 10:03 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 10:56 PM IST

Energy Minister
मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर

ग्वालियर। कोविड प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इस समय लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि इस संक्रमण के दौरान रोज हर हॉस्पिटल का दौरा कर रहे हैं. बुधवार को मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर जेएएच के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने कोविड के मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उसके बाद मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने कोविड काल मे जेएएच और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को नमन कर उनका सम्मान किया.

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण

ग्वालियर में जेएएच सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कोविड का सबसे बड़ा अस्पताल है और इसी का जायजा लेने के लिए मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर वहां पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से मरीजों का हालचाल जाना, साथ ही मरीजों को किस तरह की परेशानी हो रही है उसका भी जायजा लिया. वहीं मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कोविड संक्रमण को रोकने में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों की तारीफ की.

व्यवस्थाओं का ऊर्जा मंत्री ने लिया जायजा

दमोह में ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट, उपचुनाव के बाद बढ़ा कोरोना संक्रमण

कर्मचारियों को दंडवत प्रणाम

उसके बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में तैनात सभी सफाई कर्मचारियों को बुलाया और उनसे पूछा कि तुम्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है. साथ ही उन्होंने उनके कार्य की सराहना की. उनको हाथ जोड़कर नमन किया और उसके बाद उन्होंने दंडवत प्रणाम किया. उन्होंने कहा कि इस महामारी में सबसे बड़े कोरोना योद्धा हमारे सफाई कर्मचारी है.

विषम परिस्थितियों में सेवा कर रहे कर्मचारी

बीजेपी नेता ने कहा के इन विषम परिस्थितियों में सबसे ज्यादा सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं, वह उन मरीजों की सेवा कर रहे हैं. जिन्होंने मुझे चुन कर भेजा है. इसलिए मेरा धर्म बनता है कि मैं इन सभी कर्मचारियों का सम्मान करो इनको नमन करु.

Last Updated : Apr 22, 2021, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details