मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुबह-सुबह 4 बजे जयारोग्य अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री, पाई कई खामियां - ग्वालियर की खबरें

ऊर्जा मंत्री ने ग्वालियर पहुंचकर सबसे पहले जयारोग्य अस्पताल का दौरा किया. ऊर्जा मंत्री ने शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे पीपीई किट पहनकर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया.

Jayarogya Hospital
जयारोग्य अस्पताल

By

Published : Jun 18, 2021, 11:08 PM IST

ग्वालियर।मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री और ग्वालियर के कोविड प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न तोमर शुक्रवार सुबह भोपाल से ग्वालियर पहुंचे. ऊर्जा मंत्री ने ग्वालियर पहुंचकर सबसे पहले जयारोग्य अस्पताल का दौरा किया. ऊर्जा मंत्री ने शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे पीपीई किट पहनकर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत की और अस्पताल की कमियों को लेकर चिकित्सकों को लताड़ लगाई.

जयारोग्य अस्पताल

नशे में धुत युवक ने की स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति तोड़ने की कोशिश, वीडियो वायरल

ऊर्जा मंत्री तोमर ने जयारोग्य अस्पताल के ओपीडी और ऑक्सीजन प्लांट में जाकर निरीक्षण किया. उन्होंने ऑक्सीजन की उपलब्धता पर भी बातचीत की. इस दौरान उन्हें कई खामियां भी मिली है. तोमर ने जेएएच सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ की कमी पर नाराजगी व्यक्त की. मंत्री ने कहा कि कोई भी मरीज इलाज के अभाव में परेशान नहीं होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि जो कमियां उन्हें नजर आई हैं उसको लेकर भी संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना से बातचीत की जाएगी और कमियों को दूर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details