मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भगवान शिव की शरण में पहुंचे ऊर्जा मंत्री, कोरोना खत्म करने के लिए किया पूजा-पाठ

कोरोना से मुक्ति के लिए मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने श्रावन के चौथे सोमवार के रूप में भगवान शिव की विशेष पूर्जा अर्चना की और प्रदेश को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए ईश्वर से कामना की.

Energy minister consecrating Lord Shiva
भगवान शिव का अभिषेक करते ऊर्जा मंत्री

By

Published : Jul 27, 2020, 3:39 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 4:21 PM IST

ग्वालियर :प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. भारत में रोजाना करीब 40 से 50 हजार कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच कोरोना से मुक्ति के लिए मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने श्रावन के चौथे सोमवार के रुप में भगवान शिव की विशेष पूर्जा अर्चना की और प्रदेश को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए ईश्वर से कामना की.

भगवान शिव का अभिषेक करते ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भगवान शिव की कृपा हम सभी पर है और भोले सभी की रक्षा करते हैं. कोरोना महामारी से इस समय पूरा देश जूझ रहा है. उन्होंने महाकाल से प्रार्थना करते हुए कहा कि जल्द ही बाबा महाकाल इस भयावह बीमारी को हरेंगे यही कामना ईश्वर से करता हूं मैं और मेरे सभी सम्मानीय साथी, हमारा शहर, प्रदेश, देश खुशहाल रहे, स्वस्थ रहे. हमारे युवाओं के चेहरे पर खुशी सदा बनी रहे.

भगवान शिव का जलाभिषेक

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सावन के चौथे सोमवार को बहोड़ापुर स्थित सूर्या बगीची पर पहुंचकर भोलेनाथ के मंदिर में कोविड-19 जैसी महामारी से स्वस्थ और खुशहाल रहने के लिए भोलेनाथ का अभिषेक किया. प्रार्थना की मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि भगवान शिव की कृपा है. हम सब पर वह सब की रक्षा करते हैं जो कोरोना वायरस महामारी है उससे हमारा देश और प्रदेश मुझे विश्वास है महाकाल के ऊपर कि वह इस संकट को भी हरेंगे.

एक नजर प्रदेश के कोरोना आंकड़ों पर

प्रदेश में रविवार को 874 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 27800 हो गई है. इसके अलावा प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत भी हुई है. जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 811 हो गया है.

Last Updated : Jul 27, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details