ग्वालियर।ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर नारियल साथ में लेकर चलने का आरोप लगाया था. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि, सीएम शिवराज सिंह नारियल ही नहीं फोड़ते, बल्कि काम भी करते हैं. उनके काम आज भी चल रहे हैं.
मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने विधानसभा क्षेत्र गोशपुरा नंबर दो और चार शहर का नाका क्षेत्र में जनसंपर्क करने के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि, मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ के पास अपनी उपलब्धि गिनाने के लिए कुछ भी नहीं है. जब चंबल नदी में बाढ़ आई थी, तब शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया लोगों के बीच पहुंचे थे और उन्हें राहत देने की प्रक्रिया में तेजी लाई थी. अब कमलनाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जेब में नारियल लेकर चलने का आरोप लगा रहे हैं.
जानें पूरा मामला-कमलनाथ का तंजः इस समय दोनों जेबों में नारियल लेकर चलते हैं शिवराज, जहां मौका देखा फोड़ दिया
उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री ने जो भी लोकार्पण कार्यक्रम किए हैं, वहां जमीन पर काम भी चल रहे हैं. फिर चाहे स्टेडियम की बात हो या सड़क की. सभी जगह विकास कार्य संचालित हैं. जबकि वो विकास कार्यों के नाम पर कमलनाथ से बहस करने के लिए तैयार हैं. इस दौरान दौरान मंत्री तोमर ने लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें मंत्री के रूप में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. वहीं फूल सिंह बरैया के बयान पर उन्होंने कहा कि, वो इस तरह की राजनीति नहीं करते हैं. लोगों को सभी वर्ग और समाज के हक में आवाज उठानी चाहिए.
बता दें, रायसेन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा था कि, 'जब प्रदेश में चुनाव नहीं होते हैं, तो शिवराज एक जेब में नारियल लेकर चलते हैं, जब उपचुनाव होते हैं, तो दोनों जेब में नारियल होता है. जहां मौका देखा और फोड़ दिया. लेकिन दोबारा उस तरफ मुड़कर नहीं देखते. इस तरह से व जनता को गुमराह करते हैं'.