ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जयपुर दौरे से लौटते वक्त ग्वालियर के दो सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अस्पतालों की सुविधाओं का जायजा लिया और मरीजों का हालचाल पूछा. जिसके बाद प्रद्युम्न सिंह तोमर ने खुद झाड़ू उठा कर सरकारी अस्पताल में झाड़ू भी लगाई और डॉक्टरों को स्वास्थ सेवा में कोई भी लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए.
ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर जयपुर प्रवास से ग्वालियर लौटते ही शहर के बिरला नगर की प्रसूति गृह और हजीरा सिविल हॉस्पिटल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे. रात में कंबल ओढ़कर जब मंत्री अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें देख सब हैरान रह गए. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग मरीजों का हालचाल पूछा. वहीं प्रसूति गृह में एडमिट महिलाओं से मुलाकात की और उन्हें मिलने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में कुछ कमियों पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की. इसके साथ ही डॉक्टरों को निर्देश दिए की जल्द ही कमियों को दूर किया जाए. प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ठंड में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए अलाव जलाने की भी बात अस्पताल प्रबंधन से कही है.
ऊर्जा मंत्री ने लगाई झाड़ू