मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जयपुर से ग्वालियर पहुंचते ही ऊर्जा मंत्री सीधे पहुंचे जयारोग्य अस्पताल, लगाई झाड़ू, स्टाफ को दे गए सीख - ग्वालियर न्यूज

जयपुर दौरे से लौटते वक्त ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर के बिरला नगर की प्रसूति गृह और हजीरा सिविल हॉस्पिटल में औचक निरीक्षण किया. जिसके बाद मंत्री जयारोग अस्पताल पहुंचे, और अस्पताल में गंदगी देख भड़क गए, इस दौरान मंत्री ने हाथों में झाड़ू थामी, और अस्पताल की सफाई की.

Energy Minister Pradyuman Singh
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह

By

Published : Dec 20, 2020, 2:34 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 4:26 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जयपुर दौरे से लौटते वक्त ग्वालियर के दो सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अस्पतालों की सुविधाओं का जायजा लिया और मरीजों का हालचाल पूछा. जिसके बाद प्रद्युम्न सिंह तोमर ने खुद झाड़ू उठा कर सरकारी अस्पताल में झाड़ू भी लगाई और डॉक्टरों को स्वास्थ सेवा में कोई भी लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए.

मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने किया निरीक्षण
ऊर्जा मंत्री ने अस्पतालों का किया निरीक्षण

ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर जयपुर प्रवास से ग्वालियर लौटते ही शहर के बिरला नगर की प्रसूति गृह और हजीरा सिविल हॉस्पिटल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे. रात में कंबल ओढ़कर जब मंत्री अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें देख सब हैरान रह गए. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग मरीजों का हालचाल पूछा. वहीं प्रसूति गृह में एडमिट महिलाओं से मुलाकात की और उन्हें मिलने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में कुछ कमियों पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की. इसके साथ ही डॉक्टरों को निर्देश दिए की जल्द ही कमियों को दूर किया जाए. प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ठंड में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए अलाव जलाने की भी बात अस्पताल प्रबंधन से कही है.

ऊर्जा मंत्री ने लगाई झाड़ू

इसके बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल पहुंचे, जहां गंदगी देख उन्होंने झाड़ू लगाकर साफ सफाई भी की और अपने हाथों से भोजन वितरण भी किया. वहीं शासन की योजनाओं को हर गरीब वर्ग तक पहुंचाने और स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी या लापरवाही न बरतने के डॉक्टरों को निर्देश भी दिए. दरअसल प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार की रात सड़क मार्ग से जयपुर से ग्वालियर लौटे रहे थे. उसी दौरान शहर में आते ही वे अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुंच गए.

पढ़ें :ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह की कार ने मारी बाइक को टक्कर, एक की मौत, 2 घायल

बता दें कि मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह अपनी सरकारी गाड़ी से जयपुर से ग्वालियर आ रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाइवे-21 पर पीलोड़ी मोड़ पर एक बाइक सवार को मंत्री को एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी ने टक्कर मार दी थी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी, और 2 लोग घायल हो गए थे.

Last Updated : Dec 20, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details