ग्वालियर। पूरे मध्यप्रदेश में बिजली का संकट गहरा रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बेफिक्र होकर भैंस टहला रहे हैं. भैंस टहलाते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (energy minister praduman singh tomar) का यह वीडियो वायरल हो रहा है. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिजली संकट को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कितने गंभीर हैं. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ऊर्जा मंत्री रस्सी पकड़ कर भैंस को ले जा रहे हैं. वीडियो उस समय का है जब ऊर्जा मंत्री विद्युत केंद्र (Power Center Inspection) का निरीक्षण करने गए थे. उसी दौरान रास्ते में भैंस जा रही थी, तो ऊर्जा मंत्री ने भैंस की रस्सी को पकड़ लिया और उसे टहलाने लगे.
भैंस के सारथी बने ऊर्जा मंत्री
प्रद्युम्न सिंह तोमर लगातार मीडिया की सुर्खियों बने रहते हैं. नाले में उतरने से लेकर टॉयलेट की सफाई करने तक उसी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. सुर्खियों में बने रहने के लिए अक्सर इस तरह के काम करते हुए दिखायी देते हैं. ऐसा ही कारनामा एक बार फिर ऊर्जा मंत्री ने कर दिखाया है. अब वह भैंस के सारथी बन गये हैं, जिसमें वह भैंस को टहलाते नजर आ रहे हैं. वहीं मंत्री की सेवा में लगा पुलिसकर्मी भैंस के पीछे-पीछे चलता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर अब इस वीडियो को देखने के बाद विपक्षी पार्टी हमलावर हो गई हैं.