ग्वालियर: होली के त्योहार पर आम लोगों के साथ-साथ मंत्री भी गुलाल में डूबे हैं. आमजन और उनके समर्थक उनको गुलाल लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीच प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर होली के त्योहार पर आमजन और अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौज मस्ती कर रहे हैं. ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का ढोल ताशा के बीच जमकर नाचने का वीडियो भी सामने आया है. ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर गाने की धुन पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं. रंग बरसे भीगे चुनरवाली और यह देश है वीर जवानों का गानों की धुन पर ठुमके लगा रहे हैं
ऊर्जा मंत्री ने दी लोगों को होली की शुभकामनाएं: ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर होली के त्योहार पर सुबह से ही अपने निजी निवास पर आम लोगों और कार्यकर्ताओं के साथ होली मना रहे हैं. सैकड़ों संख्या में आमजन और कार्यकर्ता उनके निजी निवास पर पहुंच रहे है और उन्हें गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं. उनके बंगले पर जब बैंड बाजे के साथ जमकर नाच गाने भी हुए. इस बीच ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर अपने आप को नहीं रोक पाए और उनके बीच में जाकर उन्होंने जमकर डांस किया.
नाच गाने से नहीं रोक पाए प्रदुमन सिंह तोमर:उर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर अपने समर्थक और आम लोगों के बीच जमकर थिरकते रहे. ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का कहना है कि "आज हर्षोल्लास का दिन है और आज के दिन भेदभाव मिटाकर सबको गले लगाना चाहिए. हमें सबको साथ लेकर होली का त्योहार मनाना चाहिए. यह एक ऐसा त्योहार है जो पूरी दुनिया में सबसे अलग है. सात रंगों का यह त्योहार आदमी के भेदभाव और मन के भेदभाव को भी भूला देता है.