ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अनूपपुर में कथित रूप से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के काफिले पर हुए पथराव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, 'कमलनाथ ने काम ही ऐसे किए हैं कि, लोग उन पर पत्थर बरसाएंगे, उन्होंने फूल बरसाने वाले काम ही नहीं किए'.
कमलनाथ के ऊपर हुए कथित पथराव पर बोले ऊर्जा मंत्री ये भी पढ़ें:अनूपपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को BJYM कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
अनूपपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने गए थे. ऐसी खबरें आई हैं कि, वहां उन पर पथराव किया गया है और कांग्रेस ने इसका आरोप भारतीय जनता युवा मोर्चा पर लगाया है. जब इस बारे में देर शाम ऊर्जा मंत्री से उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि, युवा मोर्चा का ये काम नहीं है. लोग अपनी प्रतिक्रिया स्वरूप इस तरह आक्रोश जाहिर कर रहे होंगे.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि, 'कमलनाथ ने लोगों के साथ वादाखिलाफी की है. बेरोजगारी भत्ता, किसानों के ऋण माफी सिर्फ छिंदवाड़ा का विकास और अतिथि शिक्षकों के खिलाफ के साथ वादाखिलाफी से लोग आक्रोशित हैं और उसी के परिणाम स्वरूप इस तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं'.