मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर के बिरला नगर प्रसूति गृह परिसर में ऊर्जा मंत्री ने मेटरनिटी विंग का किया भूमि पूजन - बिरलानगर प्रसूति गृह

ग्वालियर के बिरला नगर प्रसूति गृह परिसर में ऊर्जा मंत्री ने मेटरनिटी विंग का भूमि पूजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

bhumi pooja of maternity wing
मेटरनिटी विंग का भूमि पूजन

By

Published : Sep 28, 2020, 3:42 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 4:10 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र में बिरलानगर प्रसूति गृह का विस्तार किया जा रहा है. यहां एक 50 बिस्तरों वाले मेटरनिटी विंग का निर्माण होगा, जिसकी लागत करीब 8 करोड़ 38 लाख रुपए आएगी. इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. ऊर्जा मंत्री ने बताया कि, मेटरनिटी विंग का विस्तार काफी दिनों से टल रहा था, लेकिन अब जल्द ही यहां 8 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से एक विंग बनाई जाएगी. मेटरनिटी विंग का निर्माण होने के बाद उप नगर क्षेत्र की महिलाओं को जयारोग्य अस्पताल नहीं जाना होगा.

ऊर्जा मंत्री ने मेटरनिटी विंग का किया भूमि पूजन

उन्होंने बताया कि, उपनगर ग्वालियर क्षेत्र गरीब कामगार और मजदूरी वाला क्षेत्र है, यहां की महिलाओं को करीब 6 किलोमीटर दूर जयारोग्य अस्पताल परिसर स्थित कमलाराजा अस्पताल भागना पड़ता था, जिससे बड़े अस्पताल पर भी काम का दबाव ज्यादा रहता था. अब यहां मेटरनिटी विंग बनने से आसपास लोगों को सुविधा मिलेगी और उन्हें दूसरे अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

Last Updated : Sep 28, 2020, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details