ग्वालियर।मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा अब तक की सबसे बड़ी स्मैक की खेप पकड़ने पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पुलिस की सरहाना की है. इस कामयाबी पर एसपी और उनके अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों का सम्मान किया है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और उन्होंने पुलिस के काम की खुले मन से प्रशंसा की.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान, ऊर्जा मंत्री ने भेंट की शॉल
ग्वालियर पुलिस ने पिछले सप्ताह आठ तस्करों को गिरफ्तार किया था. पुलिस की इस कार्रवाई से खुश ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पुलिस की सरहाना की है. इस कामयाबी पर एसपी और उनके अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों का सम्मान किया है.
कैबिनेट मंत्री का कहना था कि युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर करने के लिए नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाना चाहिए. तभी हमारा युवा वर्ग नशे के मकड़जाल से दूर रह सकेगा. उन्होंने एसपी अमित सांघी के कुशल निर्देशन में किए गए ऑपरेशन को सराहा. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को इस शहर में अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई करने की जरूरत है.
समाज में एक स्वस्थ और भयमुक्त वातावरण के लिए लोगों में पुलिस का ध्येय वाक्य वर्दी के साथ हमदर्दी भी दिखना चाहिए. ऊर्जा मंत्री ने इस ऑपरेशन में शामिल एक दर्जन से ज्यादा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान किया. उन्हें शॉल, श्रीफल भेंट किए और पुष्प मालाएं पहनाई. गौरतलब है कि ग्वालियर पुलिस ने पिछले सप्ताह 8 तस्करों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उनके कब्जे से 2 किलो 100 ग्राम स्मैक बरामद की गई थी. जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत दो करोड़ 10 लाख रुपए बताई गई थी. तस्करों के कब्जे से चार मोटरसाइकिलें भी जप्त की गई थी. इस दौरान आरोपी उत्तर प्रदेश के इटावा से स्मैक की एक खेप लेकर ग्वालियर आए थे.