मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री ने सफाई कर्मचारियों को बांटी सुरक्षा किट - ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

विषम परिस्थितियों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सुरक्षा किट बांटी.

Energy Minister distributed security kit to sanitation workers
सफाई कर्मचारियों को बांटी सुरक्षा किट

By

Published : May 4, 2021, 5:55 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा किट वितरित की. उन्होंने करीब 50 से ज्यादा कर्मचारियों को यह सुरक्षा किट प्रदान की हैं. उनका मानना है कि तमाम जोखिम लेकर यह सफाई कर्मी शहर को साफ-स्वच्छ बनाने में जुटे हुए हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा की चिंता करना भी सरकार का काम हैं.

50 से अधिक सफाई कर्मचारियों को वितरित सुरक्षा किट

उन्होंने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को इस सुरक्षा किट में सैनिटाइजर, मास्क और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा वितरित किया गया हैं, ताकि वे विषम परिस्थिति में शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहें. उन्होंने कहा कि इलाके में करीब 50 से ज्यादा महिला और पुरुषों को यह सुरक्षा किट बांटी गई हैं.

सफाई कर्मचारियों को बांटी सुरक्षा किट

सफाई कर्मचारियों को सम्मान करना गौरव की बातः नरोत्तम मिश्रा

उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी कोरोना संक्रमण के इस दौर में काम कर रहे हैं. तमाम परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इसलिए उन्हें भी मास्क की जरूरत है, सैनिटाइजर की जरूरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details