ग्वालियर। शहर के जीवाजी विश्वविद्यालय में पिछले तीन दिनों से चल रही 9वी इंटरनेशनल लाइब्रेरी इनफॉर्मेशन प्रोफेशनल समिट का रविवार को समापन हो गया. लाइब्रेरी साइंस में लेटेस्ट ट्रेंड चैलेंज और अपॉर्चुनिटी पर यहां देश-विदेश के वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए.
गालव सभागार में आयोजित इस इंटरनेशनल समिट में वक्ताओं ने अलग-अलग विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए. लाइब्रेरी कॉन्फ्रेंस में करीब 80 शोध पत्र और पोस्टर प्रकाशित किए गए. मौजूदा दौर में लाइब्रेरी को आधुनिक तकनीक और सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर किस तरह आधुनिक बनाया जा सकता है. इस पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे.