ग्वालियर। हाईकोर्ट के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे कई सालों से जमे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की मदद से हटा दिया. कार्रवाई का कई दुकानदारों ने विरोध भी किया लेकिन प्रशासन के अधिकारियों ने किसी भी दुकानदार की एक नहीं सुनी और हाई कोर्ट के आदेशों का हवाला देकर पूरा अतिक्रमण हटा दिया.
ग्वालियर: प्रशासन ने हटाया रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे का अतिक्रमण, पैड पार्किंग का किया जाएगा निर्माण - gwalior
हाईकोर्ट के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे कई सालों से जमे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की मदद से हटा दिया. अतिक्रमण को हटाकर स्वच्छ पैड पार्किंग बनाने की बात कही गई थी.
कार्रवाई के दौरान जिन दुकानदारों ने प्रशासन के काम में रुकावटे डालने की कोशीश की नगर पालिका के कर्मचारियों ने ऐसे दुकानदारों का सामान भी जब्त कर लिया है. प्रशासन ने इन दुकानदारों को एक हफ्ते में दो बार अतिक्रमण हटाने के आदेश भी दिए थे, लेकिन कोई भी दुकानदार प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं कर रहा था. जिससे मजबूर होकर प्रशासन को कार्रवाई करना पड़ा. सिटी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने सड़कों पर ट्रैफिक नियमों के विपरीत खड़ी कई बाईक को भी जब्त कर लिया.
रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे नगर पालिका प्रशासन ने एक करोड़ की लागत से दुकानों का निर्माण कराया गया था, जिन दुकानों को माननीय हाईकोर्ट ने अवैध माना था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. अतिक्रमण को हटाकर स्वच्छ पैड पार्किंग बनाने की बात कही गई थी. जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई.