मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओवर ब्रिज के नीचे से हटाया गया अतिक्रमण, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए हुई कार्रवाई

ग्वालियर के डबरा नगर में पुलिस और प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान ओबरब्रिज के नीचे से अवैध रूप से लगाए गए हाथ ठेले और गुमटी को हटाने की कार्रवाई की गई.

Encroachment removed from over bridge in gwalior
ओवर ब्रिज के नीचे से हटाया गया अतिक्रमण

By

Published : Mar 3, 2020, 9:13 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 9:59 PM IST

ग्वालियर।जिले के डबरा नगर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस और नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. जिसके चलते ओबरब्रिज के नीचे सालों से अतिक्रमण कर लगाए गए हाथ ठेले और गुमटी को हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ओवर ब्रिज के नीचे से हटाया गया अतिक्रमण

दरअसल, पिछले दिनों कलेक्टर अनुराग चौधरी और महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने समीक्षा बैठक की थी. जिसमें नगर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके चलते डबरा एसडीएम राघवेन्द्र पांडे ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. वहीं हटाए गए ठेलों की लिए नई सब्जी मंडी व मदरसा रोड पर जगह मुहैया कराई गई है.

इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन की टीम को लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा. बावजूद इसके प्रशासन ने सख्ती से अतिक्रमणकारियों से निपटने में सफलता हासिल की.

Last Updated : Mar 3, 2020, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details