मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन ने सड़क को कराया अतिक्रमण मुक्त, जब्ती के बाद दुकानदारों को जारी किया नोटिस - चंद्रबदनी चौराहे

ग्वालियर-झांसी रोड के नाका चंद्रबदनी चौराहे से अतिक्रमण हटाया गया. जहां दुकानदारों ने दुकान के बाहर सड़क पर काउंटर्स लगा दिए हैं, जिसके चलते चौराहे पर आये दिन जाम के हालात बनने लगे थे.

प्रशासन ने सड़क को कराया अतिक्रमण मुक्त

By

Published : Aug 18, 2019, 6:51 PM IST

ग्वालियर। झांसी रोड थाना क्षेत्र के चंद्रबदनी चौराहे के आसपास अतिक्रमण की वजह से आये दिन जाम लगता रहता था क्योंकि सड़क किनारे झांसी रोड नाके पर दुकानदारों ने सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया था, जिसके चलते सड़क पर लंबा जाम लग जाता था, जिसकी बार-बार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद प्रशासनिक अमले ने वहां पहुंचकर अतिक्रमण हटाया, कुछ महीने पहले प्राइवेट बस स्टैंड आमखो से हटाकर यहां स्थापित किया गया था.

प्रशासन ने सड़क को कराया अतिक्रमण मुक्त
बस स्टैंड बन जाने के बाद चौराहे के आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर सड़क पर काउंटर लगा दिया है. फल सब्जी और चाट के ठेलों ने सड़क को पूरी तरह घेर लिया है. नतीजा ये हुआ कि चौराहे पर आए दिन जाम के हालात बनने लगे.कलेक्टर अनुराग चौधरी ने भी लोगों की शिकायत के बाद अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिये थे. जिसके बाद एसडीएम अनिल बनवारिया के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने नगर निगम के सहयोग से सड़क पर खड़े ठेले और काउंटर्स को जब्त कर लिया.एसडीएम ने बताया कि उन सभी दुकानदारों को नोटिस दिए जा रहे हैं, जिन्होंने काउंटर्स आगे बढ़ाकर रखा है, साथ ही इस क्षेत्र में शोरूम संचालकों को भी नोटिस दिए जा रहे हैं, जिन्होंने सरकारी जमीन घेर रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details