मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एंटी भू-माफिया के तहत जिला प्रशासन ने 200 करोड़ की जमीन को कराया मुक्त

पिछले एक महीने में ग्वालियर जिला प्रशासन ने एंटी भू-माफिया अभियान के तहत करीब 200 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.

Gwalior
ग्वालियर में एंटी भू-माफिया अभियान

By

Published : Dec 28, 2020, 5:49 PM IST

ग्वालियर। साल 2020 में ग्वालियर जिला प्रशासन ने एंटी भू-माफिया अभियान के तहत करोड़ों रुपए की जमीन को मुक्त कराया है, जिला प्रशासन अभी भी ऐसे बदमाशों पर कार्रवाई कर रहा है, जिन्होंने अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है.

एंटी भू-माफिया अभियान के तहत इन पर की गई कार्रवाई

पिछले एक महीने की बात करें तो ग्वालियर में प्रशासन ने लगभग 200 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन को मुक्त कराया है. इसी अभियान में ऐसे बदमाशों पर भी कार्रवाई की गई, जिन पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर रखे थे. एक महीने में जिला प्रशासन ने कुछ कांग्रेसी नेताओं पर भी कार्रवाई की है, जो अवैध रूप से जमीन पर कब्जा किए बैठे थे.

ये भी पढ़े-जबलपुर: नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री पर प्रशासन की कार्रवाई

पिछले एक महीने में जिला प्रशासन ने जिस सरकारी जमीन को मुक्त कराया है, उसकी कीमत लगभग 200 करोड़ से ऊपर आंकी गई है. इस एंटी भू-माफिया अभियान में कांग्रेस नेता भी प्रशासन के निशाने पर हैं, जिन्होंने सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर रखा था.

इन नेताओं पर की गई कार्रवाई

जिला प्रशासन ने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह यादव के गार्डन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी, उसके बाद कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री साहब सिंह गुर्जर और उनके भाई की खदान और क्रेशर की अनुमति निरस्त की और एक करोड़ 18 लाख रुपए का अवैध खनन का प्रकरण दर्ज किया. साथ ही कांग्रेस नेता पंजाब सिंह गुर्जर का दो मंजिला मकान भी इसी कार्रवाई के दौरान ढहाया गया.

वहीं ग्रामीण जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कल्याण सिंह कंषाना के अवैध जमीन पर बनाए गए दो मंजिला मकान को गिराकर अतिक्रमण हटाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details