मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिरला अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ ने की हड़ताल शुरू, वेतन संबंधी मांगों को लेकर विरोध - Birla Hospital Gwalior

ग्वालियर के बिरला अस्पताल में कर्मचारियों ने हड़ताल की है. उनका कहना है कि उनकी पगार नही बढ़ाई जा रही है. साथ ही दूसरे लाये गये कर्मचारियों को उनसे 4 गुना पगार दिया जा रहा है.

Employees strike in Birla Hospital Gwalior
नर्सिंग स्टाफ ने की हड़ताल

By

Published : Feb 6, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 7:58 PM IST

ग्वालियर।शहर के जाने-माने बिरला अस्पताल में एक बार फिर कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. नर्सिंग स्टॉफ का आरोप है कि प्रबंधन उनसे लंबे अरसे से बेहद कम भुगतान पर पूरा काम ले रहा है. लेकिन उन्हें ना तो नियमित किया जा रहा है ना ही पगार बढ़ाई जा रही है. वही बिरला अस्पताल के प्रबंधन ने अभी तक कर्मचारियों से कोई बातचीत नहीं की है. जिसके कारण वहां भर्ती मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नर्सिंग स्टाफ ने की हड़ताल

ग्वालियर के प्रतिष्ठित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च में एक बार फिर नर्सिंग स्टाफ ने हड़ताल शुरू कर दी है. नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि उन्हें ठेके पर रखा गया है उन्हें सेवा करते करते लंबा अरसा बीत चुका है. लेकिन वेतन के नाम पर बेहद कम भुगतान दिया जा रहा है. जबकि बाहर से लाए जा रहे स्टाफ को 4 गुना वेतन दिया जा रहा है.

पूर्व में प्रबंधन ने कहा था जो कई सालों से नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारी काम कर रहे हैं उन्हें नियमित किया जाएगा. लेकिन अब प्रबंधन पुराने कर्मचारियों को बेहद कम भुगतान कर रहा है. वही विरोध करने पर उन्हें निकालने की धमकी दे रहा है. जबकि दिल्ली और दूसरे शहरों से लाए जा रहे नर्सिंग स्टाफ को 3 और चार गुना पगार दी जा रही है.

Last Updated : Feb 6, 2020, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details