ग्वालियर। मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग (Transport Department of Madhya Pradesh) के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite strike) पर हैं. आरटीओ रायसेन, टीकमगढ़ पर रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर पर एफआईआर (FIR) दर्ज होने के बाद कर्मचारी और अफसर आक्रोशित है. जिसके बाद परिवहन विभाग के अफसरों और कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. जिसके कारण परिवहन कार्यालय (Transport office) में न तो ड्राइविंग लाइसेंस बन रहे हैं, न ही वाहनों के परमिट और फिटनेस से संबंधित काम में भी दिक्कतें खड़ी हो रही है.
आरटीओ रायसेन, टीकमगढ़ पर एफआईआर दर्ज
आरटीओ रायसेन, टीकमगढ़ और रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर पर विभिन्न मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है. इससे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अवसर और कर्मचारियों में काफी आक्रोश है. मामले दर्ज होने के बाद तत्काल अफसर और कर्मचारियों ने बैठक बुलाई और पूरे प्रदेश में परिवहन विभाग में हड़ताल पर जाने का फैसला कर लिया. सभी अफसर और कर्मचारी अभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
MP-CG Bus stop: 15 अप्रैल तक नहीं चलेगी बस सेवा, बढ़ते केसेस को लेकर लिया निर्णय