मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर नगर निगम में कर्मचारी रोज मिल रहे हैं कोरोना पॉजिटिव, फिर भी कामकाज जारी - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर नगर निगम में अधिकारी और कर्मचारी लगातार संक्रमण की चपेट में आते जा रहे हैं, फिर भी यहां कामकाज जारी है. साथ ही लोगों की आवाजाही पर भी कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 10, 2020, 3:22 PM IST

ग्वालियर। चंबल संभाग में कोरोना संक्रमण की चपेट में सरकारी दफ्तर आते जा रहे हैं. ग्वालियर नगर निगम में पिछले 10 दिनों में 8 कर्मचारी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं. बावजूद इसके अभी भी नगर निगम के दफ्तर को बंद नहीं किया गया है. बाकायदा कर्मचारी और आम लोगों का यहां आना-जाना बना हुआ है. जिसके चलते कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. इसके साथ ही नगर निगम के दफ्तर में आने वाले कर्मचारी भी दहशत में हैं.

नगर निगम में कोरोना


दरअसल सबसे पहले नगर निगम कमिश्नर के पीए संक्रमण की चपेट में आए थे. इस दौरान केवल उनके चैंबर को ही सील किया गया था. साथ ही संपर्क में आए 200 लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था.

उसके बाद जनसंपर्क विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उस समय भी एहतियात के तौर पर केवल जनसंपर्क विभाग का दफ्तर सील किया गया. बाकी चैंबर्स को सील नहीं किया गया. पिछले 10 दिन में 8 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं, फिर भी नगर निगम में आवाजाही बनी हुई है. बता दें ग्वालियर में अब तक 828 मामले सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details