अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी
बुधवार को देशभर में हुई बैंकों की हड़ताल का असर ग्वालियर में भी देखने को मिला. शहर के कुल 13 बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की मांग है कि उन्हें सातवें वेतन का लाभ जल्द से जल्द दिया जाए और बैंकों में खाली पड़े पदों पर भर्तियां भी की जाए.
बैंक हड़ताल से लोगों को हुई परेशानी
ग्वालियर। बुधवार को देशभर में चल रही बैंकों की हड़ताल का असर ग्वालियर में भी देखने को मिला. ग्वालियर में एसबीआई बैंक को छोड़कर 13 बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर हैं. हड़ताल पर चल रही सभी बैंक अधिकारी और कर्मचारियों की मांग है कि सातवें वेतन की मांग को जल्द से जल्द लागू किया जाए और लंबे समय से खाली पड़े पदों को जल्द भरा जाए.