मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया के समर्थन में लामबंद हुए समर्थक, सबकी एक ही मांग ज्योतिरादित्य को मिले कमान - state president Jyotiraditya Scindia

मध्यप्रदेश में पीसीसी चीफ के लिए घमासान मचा हुआ है. प्रदेशभर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक उनके समर्थन में खुलकर अपनी बात कह रहे हैं. कही जगह पर सिंधिया के समर्थकों ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष न बनाए जाने पर इस्तीफे की चेतावनी दी है. इस बीच प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह ने भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपनी राय दी.

कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह

By

Published : Aug 31, 2019, 1:04 AM IST

ग्वालियर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस में सरगर्मियां तेज हो गई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक उन्हें लगातार प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. इस बीच कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह ने किसी नेता का नाम लिए बिना ही संगठन के लिए यंग और डायनेमिक लीडर की जरूरत है की बात कही है.

सिंधिया के समर्थन में लामबंद हुए समर्थक

जब लाखन सिंह से पूछा गया कि आखिर कौन सा डायनेमिक नेता है जो पीसीसी चीफ बनना चाहिए. इस सवाल पर लाखन सिंह ने कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जानता है कि कौन सा नेता डायनेमिक है उधर सिंधिया की कांग्रेसी छोड़ बीजेपी में जाने की धमकी देने वाली खबर पर लाखन सिंह ने कहा कि सिंधिया जी ने कांग्रेस से राजनीति शुरु की है. वह कांग्रेस में ही रहेंगे. वे खुद भी इस बात का खंडन कर चुके हैं.

सिंधिया के समर्थन में उतरे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और विधायक
मुरैना में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश मावई ने सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग न माने जाने पर इस्तीफा देने की चेतावनी दे दी है. इसके अलावा अंबाह से कांग्रेस विधायक कमलेश जाटव ने भी सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाया गया तो वह दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे.

शाजापुर में भी सिंधिया समर्थकों ने की प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग
शाजापुर में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है. शाजापुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष क्षितिज भट्ट ने ज्योतिराज सिंधिया को मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि सिंधिया एक ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी है. विधानसभा चुनाव ज्योतिराज सिंधिया के चेहरे को देखकर लड़ा था. जिसके कारण युवाओं में काफी जोश एवं उत्साह था. जो वोटों में तब्दील हुआ. अब यदि सिंधिया जी को मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी की कमान दी जाती है तो कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से मजबूत होगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details