ग्वालियर। मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर अब जनता को एक और महंगाई का झटका लगने वाला है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी के संकेत दे दिए है. उन्होंने बिजली बिल की दरों को लेकर कहा कि जब खर्चा पड़ता है, तो दरें बढ़ानी पड़ती हैं, लेकिन हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि बिजली की दरें कम रहे.
फिर लगेगा महंगाई का करंट: ऊर्जा मंत्री ने दिए रेट बढ़ाने के संकेत - बढ़ती महंगाई
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश में बिजली की दर बढ़ाने के संकेत दे दिए हैं.
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
शराब ना बिकने से नहीं होगी शराबबंदी- प्रद्युम्न सिंह तोमर
कोशिश करेंगे कि बिजली के दाम न बढ़ें
साथ ही मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि हम अपनी तरफ से बिजली की दर अनुरूप करने के लिए विभाग के उत्पादन के खर्चों में कटौती कर रहे हैं. हम कोशिश करेंगे कि आने वाले समय में बिजली के दाम न बढ़ें, लेकिन इस साल के खर्च के हिसाब से विनियामक आयोग बिजली के दरों को तय करेगा, जिसका पालन शासन करेगा.