मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बोनस की मांग को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

ग्वालियर में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों ने दीवाली पर बोनस नहीं मिलने की वजह से प्रदर्शन किया.

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Oct 20, 2019, 8:26 PM IST

ग्वालियर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों ने रविवार को रोशनी घर मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि उन्हें दीपावली पर नियमानुसार बोनस दिया जाए. पावर मैनेजमेंट कंपनी के निर्देशों के बावजूद अब तक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कर्मचारियों को बोनस देने का आदेश तक जारी नहीं किया है.

बता दें, बोनस अधिनियम 1960 के मुताबिक दीपावली पर कर्मचारियों को 8.33 फीसदी वेतन बोनस के रूप में दिया जाता है. पावर मैनेजमेंट कंपनी ने तीन अक्टूबर को इसके बारे में आदेश भी जारी किया था, लेकिन मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बोनस का लाभ नहीं दिया है.

बिजली कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगों को अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जिसके चलते उन्हें मजबूरी में प्रदर्शन करना पड़ा. प्रदर्शन के बाद देर शाम विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक कर्मचारियों के बीच पहुंचे और उन्हें बोनस दिलाने का भरोसा दिलाया. कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री और जनप्रतिनिधियों को भी मांग पत्र सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details