मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेंटेनेंस के नाम पर हो रही बिजली कटौती, भीषण गर्मी से लोग परेशान - electricity cuts in gwalior

तेज आंधी और तूफान के चलते आय दिन बिजली में फॉल्ट बन रहे हैं. इस भीषण गर्मी में बिजली के कटने से लोग परेशान हैं. वहीं बिजली कंपनी मेंटनेंस के नाम पर लोगों को छका रही है.

gwalior
ग्वालियर

By

Published : May 9, 2020, 4:27 PM IST

ग्वालियर। शहर में बिजली कंपनी मेंटेनेंस के नाम पर लोगों को छका रही है. रही कसर पिछले 3 दिनों से चल रही आंधी पूरी कर रही है. बिजली कंपनी मेंटेनेंस के लिए रोजाना 3 घंटे का परमिट लेती है, लेकिन 4 घंटे तक बिजली गायब रहती है. शहर के चार फीडरों में यही हालात हैं, जिससे रोजाना शहर की 50,000 से ज्यादा की आबादी बिजली कंपनी के मेंटेनेंस के कारण परेशान होती है.

मेंटेनेंस के नाम पर हो रही बिजली कटौती

इन दिनों पारा 40 डिग्री सेल्सियस चल रहा है. ऐसे में बिजली की मांग बढ़ी है और जंपर टूटने और ट्रांसफॉर्मर जलने की शिकायतें आम हो गई हैं. सिटी सेंटर गोविंदपुरी, राम मंदिर सेवा, नगर फीडर में गति रोज करीब 5 घंटे तक रुककर बिजली के फॉल्ट होते रहे, हालांकि बिजली विभाग ने इन गड़बड़ियों को समय रहते दुरुस्त कर दिया.

बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि डेढ़ सौ से ज्यादा कर्मचारी इन दिनों लोड बढ़ने पर लाइनों के मेंटेनेंस पर लगे हुए हैं. इसलिए आंधी तूफान से हुए फॉल्ट को जल्दी ठीक कर लिया जाता है. लोगों का मानना है कि मेंटेनेंस के बावजूद भी लगातार कटौती हो रही है, जिसके कारण भीषण गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समय अधिकांश लोग घरों में हैं. इसलिए दोनों डोमेस्टिक कनेक्शन का लोड भी बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details