मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी का असर, सरकार जल्द दूर करेगी समस्याएंः केंद्रीय मंत्री - arjun meghwal

केंद्रीय भारी उद्योग राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई मंदी पर बोलते हुए कहा कि पेरिस एग्रीमेंट के तहत कार्बन पर काबू करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देना जरूरी है.

अर्जुन मेघवाल ने माना ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई मंदी

By

Published : Sep 19, 2019, 10:00 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में किसी प्रकार की मंदी नहीं है. हम पांच ट्रिलियन इकोनॉमी की तरफ बढ़ रहे हैं. ऐसे में कुछ क्षेत्रों में परेशानियां आना स्वभाविक है. सभी परेशानियों को जल्द दूर कर लिया जाएगा.

अर्जुन मेघवाल ने माना ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई मंदी

ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई मंदी पर उन्होंने कहा कि पेरिस एग्रीमेंट के तहत कार्बन पर काम करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल को विकास को बढ़ावा देना जरूरी है. जिस वजह से ऑटो सेक्टर में मंदी का कुछ असर जरूर है.

अर्जुन मेघवाल ने कहा कि BS-4 से BS-6 में जा रहे है. इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स सेक्टर बढ़ रहा है जो समस्या होगी हमारी सरकार उन सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगी.
वहीं जब उनसे पिछले 15 साल में मध्यप्रदेश में कई इन्वेस्टर सम्मिट हुए. इन इन्वेस्टर सम्मिट में कई उद्योगपतियों से एमओयू भी साइन हुए, लेकिन इंडस्ट्रीज धरातल पर नहीं उतर सकी.

इस पर उद्योग राज्य मंत्री ने कहा कि जहां-जहां बीजेपी सरकार के समय इन्वेस्टर सम्मिट हुए हैं. वहां दूसरी सरकारों के मुकाबले ज्यादा सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र समिति का उद्देश्य इन्वेस्टर्स का ध्यान अपनी प्रदेश की ओर खींचना रहता है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल नरेंद्र सिंह तोमर की माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए ग्वालियर आये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details