मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खराब पड़ी इलेक्ट्रिक शवदाह मशीन को निगम ने कराया चालू, आयुक्त ने दिये ये निर्देश - Electric crematorium damaged in Gwalior commissioned

शहर में कोरोना संक्रमण से यदि किसी मरीज की मौत होती है तो उसका अंतिम संस्कार इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में होगा. लॉकडाउन में लकड़ी की कमी होने के चलते लक्ष्मीगंज स्थित मुक्तिधाम में खराब पड़े इलेक्ट्रिक शवदाह गृह को नगर निगम ने ठीक करा दिया है.

Electric crematorium
शहर में कोरोना

By

Published : Apr 11, 2020, 6:59 PM IST

ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण से यदि किसी मरीज की मौत होती है तो उसका अंतिम संस्कार इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में होगा. लॉकडाउन में लकड़ी की कमी होने के चलते लक्ष्मीगंज स्थित मुक्तिधाम में खराब पड़े इलेक्ट्रिक शवदाह गृह को नगर निगम ने शनिवार को ठीक करा दिया है.

शहर में कोरोना

दरअसल कोरोना संक्रमित की मौत के बाद शव को जल्द से जल्द अंतिम संस्कार करना होता है, ऐसा नहीं करने पर संक्रमण फैलने का खतरा रहता है. इस पर ग्वालियर नगर निगम आयुक्त ने लक्ष्मीगंज स्थित मुक्तिधाम में लगी इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह को शुरू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इसकी टेस्टिंग की गई है.

बता दें कि शनिवार को नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और एसपी नवीन मुक्तिधाम में लगी शवदाह गृह मशीन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने शवदाह गृह मशीन का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details