ग्वालियर।विधानसभा उपचुनाव के लिए रिजर्व रखे गए कर्मचारियों को सुबह 5 बजे डबरा पहुंचने के फरमान के कारण हंगामा खड़ा हो गया. स्थानीय एमएलबी ग्राउंड में बनाए गए चुनाव मुख्यालय में डबरा विधानसभा के करीब 200 कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर ने सुबह 5 बजे डबरा पहुंचने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन डबरा कैसे पहुंचे इसके लिए कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है.
रिटर्निंग ऑफिसर के फरमान के विरोध में कर्मचारियों ने एमएलबी ग्राउंड में नारेबाजी की और कर्मचारी एकता के नारे लगाए. कर्मचारियों का कहना है कि कुछ कर्मचारियों के पास खुद के वाहन हैं लेकिन अधिकांश कर्मचारी दूसरे संसाधनों पर निर्भर हैं, ऐसे में सुबह 5 बजे पहुंचना संभव नहीं होगा. जबकि रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें सख्ती से 5 बजे तक पहुंचने का आदेश दिया है.