ग्वालियर। शहर में कलयुगी बेटे और बहू द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति को घर से निकालने की धमकी देने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग दंपत्ति ने एसपी कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केन्द्र पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता कांता देवी ने बताया कि उनको बेटा और बहू परेशान कर रहे हैं और उनसे मकान में हिस्सा मांग रहे हैं.
बेटे की शिकायत लेकर पहुंचे बुजुर्ग दंपत्ति पीड़िता ने बताया कि बेटा उन्हें पेट्रोल डालकर आग लगाने और जान से मारने की धमकी देता है. विवेचना अधिकारी कीर्ति पाठक ने बताया कि यहां दो सेट चलते है जिसमें एक परिवार परामर्श केन्द्र और आलम वन. आलम वन में बुजुर्गों से जुड़ी समास्याएं सुलझाई जाती हैं. '
उन्होंने बताया कि हमारा पहला प्रयास होता है कि एफआईआर होने से रोकना. यहां पर काउंसलिंग की जाती है. बुजुर्ग दंपत्ति के मामले में काउंसलिंग होने के बाद भी मामला अभी तक सुलझा नहीं है. यदि काउंसिलिंग की शर्तों का उल्लघंन हो रहा है तो भरण पोषण अधिनियम के तहत एफआईआर की जाएगी.
इससे पहले भी दंपत्ति ने पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक मामले की शिकायत एसपी से की थी. पुलिस अधीक्षक ने मामला काउंसलिंग के लिए भेज दिया था लेकिन समझाइश के बाद भी बेटे बृजमोहन और उसकी पत्नी चांदनी के व्यवहार में कोई अंतर नहीं आया. बल्कि, उनकी प्रताड़ना और ज्यादा बढ़ गई. जिसके बाद फिर से पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति एसपी ऑफिस पहुंचे हैं.